कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- पश्चिमशरीरा में चल रहे ऐतिहासिक दंगल के दूसरे दिन नामी-गिरामी पहलवानों के बीच मुकाबला हुआ। पहलवानों ने जोरआजमाइश की। महिला पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ आई थी। दंगल के दूसरे दिन रविवार को सबसे पहले अयोध्या के निर्दोष पहलवान व शेरे पंजाब राणा पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। राणा ने बाजी मारी। बरेली के बादल व टाइगर पहलवान के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, लेकिन टाइगर ने जीत हासिल की। हरियाणा के पहलवान पवन और जालौन के घनश्याम की जोड़ी मिलाई गई। घनश्याम ने मुकाबला अपने नाम किया। महिला पहलवानों की भी जोड़ी अखाड़े में उतरी। मऊ की पहलवान कविता व प्रयागराज के बॉबी के बीच पहला मुकाबला हुआ। दोनों के बीच जोरदार मुकाबला रहा। आखिर में कविता के हिस्से में जीत आई। गाजियाबाद की अंशु और कानपुर की संतोषी के बीच कुश्ती हुई। संत...