गौरीगंज, फरवरी 17 -- अमेठी। संवाददाता ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में किया गया। जिसमें मऊ की टीम विजेता बनी। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उप क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच में लखनऊ मण्डल की टीम ने वाराणसी मंडल को 19-17 के अंतर से पराजित कर जीत लिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच मऊ जनपद ने अयोध्या मंडल को 23-21 के अंतर से हराकर जीता। फाइनल में मऊ और लखनऊ मंडल की टीम में भिड़त हुई। जिसमें मऊ की टीम ने लखनऊ की टीम को 30-20 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीम को जिला पंचायत अध्यक्ष व सचिव उप्र हैण्डबाल संघ अमित ...