झांसी, जुलाई 11 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार आंबेडकर चौराहा पर दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते झांसी एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) टीम ने दरोगा विनीत कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गांव मैलोनी के ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत पर हुई है। झांसी लाकर दरोगा पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुजरी, 28 जून को गांव मैलोनी के ज्वाला प्रसाद यादव व बृजकिशोर के बीच मारपीट हुई थी। 29 जून को एक पक्ष से ज्वाला के बेटे अभिषेक यादव व दूसरे पक्ष के बृजकिशोर ने ज्वाला, अभिषेक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध क्रॉस एफआईआर दर्ज की। जांच कोतवाली मऊरानीपुर में तैनात दरोगा विनीत कुमार कर रहे थे। मेडिकल परीक्षण के बाद ज्वाला को चोटें अधिक आन...