झांसी, फरवरी 7 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता तहसील मऊरानीपुर सटे नदी के घाटों पर धड़ल्ले पर अवैध खनन किया जा रहा है। बीती देर रात उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ धवाकर मौजा से सटे घाट के करीब छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां रात के अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा है। टीम को देख यहां भगदड़ मच गई। आनन-फानन में एक एलएनटी, खनन करते हुए दो ट्रैक्टर पकड़े हैं। जिन्हें मऊरानीपुर और लहचूरा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। मऊरानीपुर तहसील से सटे गांव-देहातो में इन दिनों अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। खनन माफियाओं प्रशाशन को चकमा देकर रात के अंधेरे में बालू उठा रहे हैं। बीती देर रात सूचना पर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अजय कुमार गांव धवाकर मौजा पहुंचे। जहां टीम को देख वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग भाग खड़े हुए। जहां से अवैध खनन करते ...