फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 27 -- कायमगंज, संवाददाता मऊरशीदाबाद गांव में चार घरों में चोरी का प्रयास हुआ। इससे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने रात में सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया। जो रात में आसपास निगरानी करेगी नगर से सटे गांव मऊरशीदाबाद में गुरुवार की रात चोरों ने कई घरों में नकबजनी का प्रयास किया। चोरों ने पहले सैयद आफाक अली और शकेब अली के मकान के पीछे नकब लगाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद चोर कुछ दूरी पर स्थित मुजफ्फर अली के बंद पड़े मकान में ताले तोड़कर अंदर घुस गए। घर के कमरों के ताले तोड़ने के बाद चोरों ने सामान खंगाल डाला, लेकिन कबाड़ के अलावा उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। इसी तरह जरीन अली के बंद मकान के गेट का ताला तोड़ा गया, मगर सेंटर लॉक होने से चोर नाकाम रहे। सूचना पर हल्का इंचार्ज मौके पर पहुंचे ...