संभल, जनवरी 2 -- सोशल मीडिया पर शुक्रवार को तीन वीडियो तेजी से वायरल हुए, जिनमें बार बालाएं गानों पर अश्लील नृत्य करती नजर आ रही हैं। वीडियो में मौजूद लोग उन पर खुलेआम नोट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव मऊभूड़ का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूत्रों के अनुसार, वीडियो 26 नवंबर की रात का बताया जा है। बताया गया कि गांव में एक युवक की शादी से पहले मढ़ा कार्यक्रम के दौरान यह आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बार बालाओं को युवक का बहनोई लेकर आया था, जिसके बाद देर रात तक अश्लील नृत्य और रुपये उड़ाने का सिलसिला चलता रहा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद सं...