घाटशिला, जनवरी 29 -- 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद मऊभंडार वर्क्स अस्पताल के ओटी को फिर से संचालित किया गया है। ओटी का उद्घाटन आईसीसी के इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी के द्वारा किया गया। इस मौके पर डीजीएम (प्रोजेक्ट) दीपक श्रीवास्तव, डीजीएम (वर्क्स) एस.के.झा,डीजीएम (एम एंड सी) बीके माझी,डीजीएम (एम एंड एचएस) डॉ. डी डी बर्मन, आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव,यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी के साथ अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे। वर्तमान में लोकल एनेस्थीसिया के तहत किए जाने वाले छोटे ऑर्थोपेडिक सर्जिकल केस अब इस ओ.टी. में किए जाएंगे। यह पहल न केवल कर्मचारियों और उनके आश्रितों के साथ बल्कि पूर्व कर्मचारियों और ताम्र नगरी के आम जनता के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...