जमशेदपुर, फरवरी 20 -- जमशेदपुर वन प्रमंडल और हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से 23 फरवरी को घाटशिला के मऊभंडार मे रन फॉर वन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि मऊभंडार स्थित एचसीएल फुटबॉल ग्राउंड से सुरदा क्रॉसिंग तक 10 किलोमीटर के रास्ते पर दौड़ होगी। मैराथन सुबह 6 बजे शुरू होगी। इसमें 13 वर्ष और उससे ऊपर के लोग भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को वन और वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। डीएफओ ने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले धावक को 51 हजार रुपये, दूसरे को 21 हजार, तीसरे को 11 हजार और चौथे व पांचवें स्थान आने वाले को 5100-5100 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। यही राशि महिला वर्ग में भी तय की गई है। पोस्टर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वन व...