घाटशिला, दिसम्बर 22 -- घाटशिला। मऊभंडार स्थित प्रोंटेश्टेंड जीईएल चर्च द्वारा क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन शामिल हुए। विधायक को कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने संबोधन में कहा कि परम पिता परमेश्वर के आशीर्वाद और उनकी कृपा से आज हमलोग क्रिसमस के उपलक्ष्य पर एकत्रित हुए हैं। सभी मिलकर इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। कार्यक्रम में चर्च के अध्यक्ष एरिन कश्यप, सचिव अजर ओड़िया, निर्मल गुड़िया, केडी टोप्पो, एंथोनी बेनी सिगार, महिला समिति के अध्यक्ष ज्योत्सना गुड़िया, विनीता टोप्पो, नीना टोप्पो, युवा अध्यक्ष ऋषि कश्यप, मेनका किसको, प्रशांत खजूर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के काजल डॉन, कालीपद गोराई, सोनाराम सोरेन, सुशील माडी, सुजय सिंह, प्रकाश टुडू, सब्यसाची चौधरी, राजा सिंह, सुरज...