बरेली, जुलाई 15 -- रामनगर। मनौना धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार मऊचन्दपुर पुल से नदी में गिर गई। पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवार परिवार को सुरक्षित निकाल लिया। कार को भी बाहर निकाल लिया है। मुरादाबाद के शिवांग गुप्ता अपनी कार में पत्नी व माता-पिता के साथ मनौना धाम दर्शन को जा रहे थे। सोमवार शाम वह मऊचंदपुर में अरिल नदी के पुल से गुज़र रहे थे, इसी दौरान चालक शिवांग को झपकी आ गई और कार पुल से नीचे नदी में जा गिरी जैसे ही कार नदी में गिरी। वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े, तभी गश्त पर घूम रहे रामनगर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह भी पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से परिवार को कार व नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया। इसके बाद जेसीबी मशीन मंगवाकर कार को भी बाहर निकाल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...