रीवा, मार्च 18 -- मऊगंज हत्याकांड में ब्राह्मण युवक की हत्या के विरोध में ब्राम्हण महासभा के बैनर तले मंगलवार को रीवा और मऊगंज बंद का आह्वान किया गया। इस दौरान बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और बाजार बंद करने का व्यापारियों से आग्रह किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी,रॉयल राजपूत संगठन और सपाक्स ने इस बंद को समर्थन किया। मऊगंज में युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के बाद रीवा में भारी विरोध प्रदर्शन देखा गया। मंगलवार सुबह से ही ब्राह्मण और राजपूत संगठनों समेत कई सामाजिक संगठन रीवा बंद करवाने के लिए सड़कों पर उतर आए। मुख्य रूप से रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में ब्राह्मण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर आवागमन रोक दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दुकानें बंद कराने के...