गंगापार, जुलाई 23 -- दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्णकार से बदमाशों ने लाखों के जेवरात और नकदी छीन लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। मऊआइमा के उधोपुर खगिया निवासी सुनील कुमार स्वर्णकार सिसई सिपाह चौराहे पर आभूषण की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को दुकान बंद करने के बाद वह घर लौट रहे थे। उनके पास एक झोले में सोने की एक जोड़ी चूड़ी, पांच जोड़ी बालियां, अंगूठी और लाकेट समेत लाखों के जेवरात और 24 हजार नकद थे। जैसे ही वह कुछ दूर निकले, पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर झोला झपट लिया और फरार हो गए। शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। सूचना पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा, एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया व इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी ने मौके की जांच की। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलता र...