गंगापार, नवम्बर 13 -- लीजेंड स्टार प्रीमियर लीग तीन दिवसीय टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू होगा। प्रतियोगिता का फाइनल 16 नवंबर को चकिया किरांव में खेला जाएगा। कुल चार टीमों-किरांव नाइट राइडर्स, आनापुर रायल्स, मलाका डेयर डेविल्स, सनराइजर्स हरिसेनगंज में 64 लीजेंड खेलते नजर आएंगे। लीजेंड स्टार प्रीमियर लीग में टीम आनापुर रायल्स की कमान शीलू शुक्ला, मलाक डेयरडेविल्स की राजन शुक्ला सनराइजर्स हरिसेनगंज की सुनील पटेल व किरांव नाइटराइडर्स की कप्तानी इरफान खान करेंगे। आयोजन सचिव अंकुर विश्वकर्मा के मुताबिक इस टूर्नामेंट में वह खिलाड़ी दोबारा खेलते नजर आएंगे जो लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। गुरुवार को आयोजन समिति की बैठक में पिच क्यूरेटर अजय, पोंटिंग, कृष्णा राजकुमार, छोटू, नंदे, बच्चू, राज, लड्डू पटेल तथा तनवीर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...