गंगापार, मई 17 -- भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि को लेकर शनिवार को मऊआइमा से शांतिपुरम तक भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भाजपा नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सेना के शौर्य व पराक्रम को सलाम किया। मऊआइमा टोल प्लाजा से प्रारंभ हुई यह यात्रा भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा और भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। चार पहिया व दोपहिया वाहनों का लंबा काफिला था। यात्रा को संबोधित करते हुए निर्मला पासवान ने कहा कि पहले की सरकारें पाकिस्तान की कायराना हरकतों पर केवल निंदा तक सीमित रहती थीं, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व म...