गंगापार, जून 11 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मऊआइमा के कहली बादलपुर निवासी 45 वर्षीय बुधराम मौर्या बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचे, मऊआइमा से बहरिया के दोनइया की ओर जा रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बुधराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। मृतक बुधराम सब्जी का व्यवसाय करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुशीला देवी, दो बेटे मुस्कान मौर्या और सत्यम मौर्या तथा एक बेटी पूजा मौर्या हैं। बेटी सबसे बड़ी है और तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शो...