गंगापार, सितम्बर 28 -- कांग्रेस पार्टी की ओर से हस्ताक्षर अभिया चलाया गया। इस दौरान वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगापार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार और चोरी जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण चोरी और ड्रोन की अफवाहों के डर से पूरी-पूरी रात जागकर अपनी सुरक्षा करने को मजबूर हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता डॉ. जगत नारायण सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन जिला उपाध्यक्ष कलीम अल्ताफ ने किया, जबकि अध्यक्षता मऊआइमा ब्लॉक अध्यक्ष मो. फारूक ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव शमशुल कमर, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पासी, पं...