गंगापार, जून 14 -- उमस भरी गर्मी में लोगों ने घर में और न ही बाहर चैन मिल रहा है तो दूसरी तरफ लगातार बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। इलाके के अलावलपुर, बांका जलालपुर सराय बादशाह कुली, सिसवा, हरखपुर छीतेमऊ, बाजितपुर समेत अन्य गांवों में रात को हो रही कटौती से उपभोक्ताओं की नींद तक पूरी नहीं हो पा रही है। कम बिजली मिलने के चलते इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं और वह भी चंद घंटों में जवाब दे रहे हैं। उधर लोकल फाल्ट व ओवरलोड के चलते हो रही ट्रिपिंग से समस्या और विकराल हो गई है। हालांकि अधिकारी जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाने का दावा करते हैं। ग्रामीणों की मानें तो अप्रैल माह तक बिजली व्यवस्था बेहतर रही और सरकार द्वारा जारी फरमान के अनुसार गांव के उपभोक्ताओं को 24 में से 18 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही थी। लेकिन इन दि...