गंगापार, सितम्बर 23 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा चौराहे के निकट एक युवक पर घात लगाकर हमला किया गया।‌ पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रतापगढ़ के शेखपुर थाना जेठवारा निवासी फतेह खान पुत्र आबिद अली के अनुसार मंगलवार की शाम वह मऊआइमा चौराहे से अपने मित्र से मिलने शिवपुर जा रहा था। रास्ते में चार युवकों द्वारा हमला करने और मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया। फतेह खान ने मऊआइमा थाने में उस पर फायर करने तथा मारपीट के मामले में चार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...