गंगापार, जुलाई 18 -- इलाके की एक युवक की सोनभद्र के घाघर नदी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचना देते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं शुक्रवार अंतिम संस्कार कर दिया गया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव निवासी 30 वर्षीय लालू यादव पुत्र जेठू लाल यादव के झारखंड अपने भाई बालबिन्द के पास घूमने गया था। वापस आ रहा था तो सोनभद्र में ट्रेन से उतर कर चोपन चला गया। मार्ग भ्रमित होने पर स्थानीय लोगों के फोन से घर पर बात किया, तो परिजनों ने जाकर लाने की बात कही परन्तु लालू ने मना कर दिया और कहा वापस आ जाऊंगा। परिजनों का कहना है कि नहाने के लिए बगल से गुजरी घाघर नदी में गया था। पैर फ़िसलने के कारण नदी के बहाव में जाने से उसकी मौत हो गई। हालांकि की काफी प्रयास के बाद उसका शव चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अन्तर्गत ते...