गंगापार, जुलाई 5 -- कस्बे में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सदर बाजार में तीन घरों में लाखों की चोरी की घटना के बाद शुक्रवार रात चुनौटा कुआं चौराहे पर चोरों ने एक मिठाई दुकान को निशाना बनाकर हजारों की चोरी को अंजाम दिया। चुनौटा कुआं चौराहा निवासी गुड्डू उर्फ राम आसरे साहू पुत्र जीतलाल अपने मकान के नीचे मिठाई की दुकान चलाते हैं। शनिवार सुबह उठने पर देखा कि छत का दरवाजा टूटा हुआ है। पड़ोस के खाली मकान से होकर चोर उनके घर में दाखिल हुए और दुकान में घुसकर 10 हजार नकद समेत करीब 50 हजार रुपये मूल्य के तांबा-पीतल के बर्तन, मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुड्डू साहू ने मऊआइमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। इसी रात चोरों ने मो. सामिक की व्हाइट हाउस नामक भोजनालय से भी उपकरण व बर्तन पार कर दिया। मोहम्मद नावेद की दुकान से...