मऊ, अक्टूबर 25 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फैजुल्लाहपुर में शुक्रवार की शाम को समरसेबुल लगाने का काम कर रहे मजदूर की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। पुलिस टीम मजदूर के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर मजदूर के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बोझी निवासी 30 वर्षीय सुमित समरसेबुल लगाने का काम करता था। नित्य की भांति वह शुक्रवार को कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजुल्लाहपुर में समरसेबुल लगाने का काम कर रहा था। वह फैजुल्लाहपुर में टेम्पो से समरसेबुल लगाने का सामान उतार रहा था, इसी दौरान लोहे का पाइप उतारते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरा। लेकिन इसी दौरान हाथ में पकड़ा लोहे का पाइप हाइटेंशन तार से टच क...