वाराणसी, दिसम्बर 28 -- मऊ पुलिस ने गैरजमानती वारंट के आधार पर आरोपी को नई दिल्ली में दबोचा बलिया में उभांव क्षेत्र के युवक पर 25 नवंबर को किया गया जानलेवा हमला मऊ, संवाददाता। बलिया के समीर की हत्या में आरोपी सैन्य जवान रविवार को नई दिल्ली में गिरफ्तार हो गया। मऊ पुलिस ने गैरजमानती वारंट पर कार्रवाई की। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। एसपी इलामारन ने बताया कि मामले में अब तक आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। रामपुर क्षेत्र (मऊ) में मयारी गांव के पास 25 नवंबर को जानलेवा हमले में समीर गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह लखनऊ स्थित केजीएमयू में भर्ती था। इलाज के दौरान 18 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। मामले में डुमरी गांव (रामपुर) निवासी सैन्य अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू पर मुकदमा दर्ज किया गया। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट था। एसपी ने बताया कि मऊ...