मऊ, नवम्बर 23 -- घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्तेदारी में आई 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई। घटना के बाबत पीड़िता की मां ने घोसी थाने में शिकायत किया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। नगर क्षेत्र के थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत एक मुहल्ला निवासिनी महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी 9 साल की बच्ची के साथ शनिवार को घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में आई हुई थी। इसी दौरान 9 साल की बच्ची अचानक गायब हो गई। परिजनों ने बच्ची की काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया। सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद मासूम खेत में बेसुध हालत में...