मऊ, जून 7 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली विशुनपुर में काशीनाथ की पूजा के दौरान शनिवार की दोपहर रंजिश को लेकर सोफे पर बैठे 58 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान को एक 22 वर्षीय युवक ने पीछे से सरेआम गोली मार दिया। गोली सिर के पिछले हिस्से में लगने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उधर फायरिंग मामले में पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवकली विशुनपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय के पास शनिवार को काशीनाथ पूजा समारोह चल रहा था। गांव के पूर्व प्रधान 58 वर्षीय रमेश राय भी पूजा समारोह कार्यक्रम में शामिल थे। लगभग डेढ़ बजे दोपहर में पूजन समारोह जब समाप्त हुआ तो ...