मऊ, दिसम्बर 3 -- मऊ, संवाददाता। जिला कारागार में बंदी की फंदे से लटकर मौत के प्रकरण में जेल अधीक्षक और जेलर को स्थानान्तरित कर दिया गया। बुधवार को नए जेल अधीक्षक और जेलर ने कमान संभाल लिया। नए जेल अधिकारियों के कमान संभालने के साथ ही गोरखपुर रेंज के डीआइजी कारागार ने औचक निरीक्षण करके लिया जायजा लिया। डीआईजी कारागार ने जेल अधिकारियों को सुरक्षा के बाबत सख्त दिशा निर्देश दिया। डीआईजी के औचक निरीक्षण से जिला जेल में पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना के विक्रमपुर निवासी बंदी अजीत रावत का शव एक सप्ताह पूर्व जिला कारागार अस्पताल के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग पाइप के सहारे फंदे से लटकता हुआ मिला था। बंदी की जिला कारागार में फंदे से लटककर मौत के प्रकरण को शासन ने काफी गंभीरता से लिया। प्रकरण में दो आरक्षियों को निलंबित किया ...