मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। मऊ और बलिया में दोहरे हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी राबिन सिंह समेत दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस टीम ने राबिन सिंह के घर पर दबिश देकर हत्या में प्रयुक्त हॉकी, डंडा, रॉड भी बरामद किया। वहीं, समीर हत्याकांड में शामिल फरार पांच अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने पूरे दिन संभावित ठिकानों पर दबिश दी। 25 नवम्बर को जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास जानलेवा हमले में घायल समीर कुमार उर्फ मंटू की लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। समीर और राहुल की दोहरे हत्याकांड मामले में शामिल थाना रामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदापार निवासी फरार चल रहे राबिन स...