मऊ, नवम्बर 15 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ के पास शनिवार की भोर में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार सब्जी की विक्रेता की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सीसी कैमरे फुटेज से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी 36 वर्षीय सतीश सोनकर सब्जी बेचने का काम करता था। नित्य की भांति शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने के लिए बलिया मोड़ स्थित सब्जी मंडी जा रहा था। इसी दौरान एक डंपर बलिया मोड़ की तरफ आ रही थी, स्कूटी सवार सब्जी विक्रेता बगल से होकर क्रास कर रहा था, इसी दौरान वह डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर हादसे के ...