घाटशिला, अप्रैल 28 -- घाटशिला। मउभंडार ओपी क्षेत्र अर्न्तगत मउभंडार चौक के समीप रविवार की देर रात आगजनी की घटना में तीन फल दुकान समेत पांच दुकान जलकर राख हो गया। दुकान में लगी आग को फायर बी ग्रेड के द्वारा बुझाया गया, लेकिन आग अभी भी पुरी तरह नही बुक्ष पायी है। घटना रात करीब एक बजे की बतायी जाती है। इस आगजनी की घटना में संतोष दुबे (फल दुकान), मुकेश प्रसाद(चना, भुजा दुकान) लखन सिंह (फल दुकान), मो. बाबु (फुल दुकान) समेत पांच दुकान शामिल है। ऐसी ही आग की घटना दो साल पहले घटी थी, और उस घटना में कई दुकान जला था। हालांकि आगजनी की घटना कैसे हुई यह पता नही चल पाया है। इस संबंध में पीड़ीत दुकानदारों ने बताया कि आम दिनों की तरह वे लोग रात के करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे। रात्री करीब एक बजे के पास आगजनी की घटना की जानकारी मिली। आकर देखा तो...