नई दिल्ली, जून 14 -- Hero FinCorp ipo: बीते कुछ समय से आईपीओ मार्केट में हलचल है। कई बड़ी कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं। ऐसी ही एक एनबीएफसी कंपनी हीरो फिनकॉर्प है। हीरो मोटोकॉर्प और मुंजाल परिवार के स्वामित्व वाली एनबीएफसी यानी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी हीरो फिनकॉर्प को इस सप्ताह प्री-आईपीओ राउंड में 260 करोड़ रुपये मिले हैं। इस कदम के बाद अब नए इश्यू का साइज घट गया है। यह पहले 2100 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 1840 करोड़ रुपये हो गया। प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के बाद आईपीओ में 1840 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और निवेशकों द्वारा 1,568.13 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल होगी।कौन-कौन हैं बड़े निवेशक प्री-आईपीओ राउंड में हीरो फिनकॉर्प ने 5 जून को 12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते किए हैं। शाही एक्सपोर्ट्स और आरवीजी जेट्रोफा प्लांटेशन बड...