पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया की सड़कों पर मई से इलेक्ट्रिक बस दौड़ने लगेगी। इसके लिए परिवहन विभाग की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। सरकारी बस डिपो में इलेक्ट्रिक बस की रख रखाव के लिए तैयारी तेज कर दी गयी है। बस डीपो में 33 केवी का पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। 16 चार्जिंग सेंटर बनाने के लिए काम चल रहा है। इस संबंध में प्रतिष्ठान के रीजनल मैनेजर अजिताभ आनंद ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना के तहत बिहार सरकार के सहयोग से मई महीने से 50 इलेक्ट्रिक बस सड़क पर चलने लगेगी। इलेक्ट्रिक बस के रख रखाव एवं चार्जिंग के लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। -इन रूटों पर चलेगी बस : -50 इलेक्ट्रिक बस को अलग-अलग रुट पर चलाया जाएगा। पूर्णिया से विशनपुर, पूर्णिया से कटिहार, पूर्णिया से भागलपुर, पूर...