नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- मई में विनायक चतुर्थी कब: विनायक चतुर्थी का व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित है। हर महीने में एक बार यह तिथि पड़ती है। इस तिथि के दिन महिलायें संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं व गणेश जी का पूजन करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी का व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। मई के महीने में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का व्रत रखा जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 30 अप्रैल को शुक्ल चतुर्थी तिथि की शुरुआत दोपहर 2:12 बजे तक होगी, जिसका समापन 01 मई को सुबह 11:23 मिनट तक होगा। आइए जानते हैं वैशाख विनायक चतुर्थी के दिन क्या करना चाहिए व क्या नहीं- यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी न ले सकें तो जरूर खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख-समृद्धिजानें इस दिन क्या करें व क्या नहीं? क्या करें- वै...