रांची, जून 3 -- इन दिनों रांची रेलमंडल में लिंक रेक विलंब से आना यात्रियों के लिए समस्या बन गई है। लिंक रेक देर से आने के कारण ट्रेनों को घंटों विलंब से चलाया जा रहा है, जिसके कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इससे यात्रियों के लेने आने वाले परिजनों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्यादा समस्या गर्मी के दिनों में हो रही है। जो ट्रेनें बाहर से आ रही हैं, उन ट्रेनों के यात्रियों को जरूरत से ज्यादा समय बिताना पड़ रहा है। इसके कारण वे गर्मी से बेहाल हो जाते हैं। साथ ही भूख-प्यास से भी जूझना पड़ रहा है। कई लोगों की परीक्षा और इंटरव्यू तक छूट जा रहे हैं। मई में ही दक्षिण-पूर्व रेल प्रशासन तकनीकी कारण बताकर नौ बार 10 ट्रेनों को घंटों विलंब से चलाया। कई रद्द कर दिया गया। नियमित ट्रेनों के विलंब होने व असमय रद्द होने से दैनिक मजदूरों...