जयपुर, मई 13 -- राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। सोमवार, 13 मई को प्रदेश के 21 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर, 15 मई से हीटवेव का एक और दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा समेत 21 जिलों में तेज़ हवा, धूलभरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे खुले इलाकों में पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसे खतरे बढ़ सकते हैं। राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादलों क...