पीलीभीत, मई 3 -- पूर्वांचल के बाद शुक्रवार को तराई में मौसम का मिजाज बदला रहा। धूल भरी ठंडी हवाओं के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई। छिटपुट बूंदाबांदी के बीच मई के पहले सप्ताह में मौसम का यू टर्न देख कर हर कोई खुश हो गया। गर्मी से जहां एक तरफ राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ तापमान भी गिरा। गुरुवार की शाम को बदले हुए मौसम का रुख शुक्रवार को भी बदल गया। सुबह तो एक बार को लगा कि बारिश हो जाएगी। पर पूर्वान्ह में 11 बजे के आसपास छिटपुट बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी के लिए मशहूर मई माह में बदले हुए तेवरों को देख कर हर कोई दंग रह गया। बदले हुए मौसम में खेतों से कट कर आई गेहूं की फसल को सुरक्षित रखने के लिए मंडी से लेकर किसानों तक के आंगन में अतिरिक्त प्रबंध किए गए। फसल को सुरक्षित शेड के नीचे किया गया। वहीं मई माह में बह रही ठंडी हवाओं ने लोगों को सु...