पटना, अप्रैल 24 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अगले महीने मई में बिहार का दौरा दो बार हो सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार आगामी चार मई को प्रधानमंत्री पटना दौरे पर आ सकते हैं। वे खेलो इंडिया समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे 30 मई को शाहाबाद में आ सकते हैं। शाहाबाद के किस जिले में पीएम का कार्यक्रम हो, यह तय किया जा रहा है। इसकी अधिक संभावना है कि पीएम का दौरा औरंगाबाद या सासाराम में हो। पीएम के संभावित बिहार दौरे को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में तय हुआ कि पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों को और तेज किया जाएगा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मेलन आयोजन हो...