नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Baby Names for May Born Kids: घर में नन्हा मेहमान आने वाला है या आ चुका है, दोनों ही सूरतों में परिवार के सदस्य उसके लिए एक अच्छा और यूनिक नाम ढूंढने में जुट जाते हैं। व्यक्ति को दिया गया नाम उसके व्यक्तित्व पर गहरा असर डालता है। यही वजह है कि पेरेंट्स बेहद सोच-विचार करके ही कोई अर्थपूर्ण नाम अपने बच्चे के लिए पसंद करते हैं। अगर आपका बच्चा अप्रैल में पैदा हुआ है या फिर मई में जन्म लेने वाला है तो उसके लिए इस बेबी नेम लिस्ट में आपको बेहद खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम मिल जाएंगे, जो आपके बच्चे के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।अप्रैल-मई में जन्मे बच्चों के लिए अनोखे और आधुनिक नामलड़कियों के लिए नाम (Names for Girls)मायरा यह नाम मई महीने से प्रेरित है और कोमलता व सुंदरता को दर्शाता है। इस नाम का मतलब प्रिय, अद्भुत, या चांद की रोश...