नई दिल्ली, मई 1 -- देश के मैदानी राज्यों में गर्मी का सिलसिला जारी है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि इस बार मई महीने में देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा सामान्य से ज्यादा चढ़ सकता है। हालांकि, आईएमडी ने यह भी बताया कि गरमी उतनी भयानक नहीं होगी जितनी 2024 में देखने को मिली थी, क्योंकि बीच-बीच में आंधी और बारिश राहत दे सकती हैं। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगा के मैदानी इलाकों में इस बार लू (हीटवेव) के दिन सामान्य से एक से चार दिन ज्यादा रह सकते हैं। इसके अलावा गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना से लगते हिस्सों और उत्तर कर्नाटक में भी लू के ज्यादा दिन देखने को मिल सकते हैं।क्या है राहत की खबर? हालांकि, राहत की बात यह है ...