हजारीबाग, मई 9 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के तुईओ पंचायत के आदिवासी गांव बगबंधवा में करीब 55 गांव है। लगभग पांच सौ की आबादी है। गांव जंगल मे बस हुआ है। ऐसा ही हाल प्रखंड के ज्वार पहाड़पुर, पातीतिरी, शिलाडीह के महरनियां गढ़ा, सिझुआ, कपका, तुईओ, गैंड़ा पंचायत के कई गांव में जलनल योजना पूर्ण नहीं हो पाया है। प्रखंड क्षेत्र में करीब एक हजार पुराने चापानल है। इसमें आधे से अधिक चल रहे हैं। जो खराब है उसे विभाग द्वारा मरम्मत कर चालू किया जा रहा है। झारखंड अलग होने के 25 साल बाद भी आज भी विकास से कोसों दूर है। भीषण गर्मी में एक बाल्टी पानी के लिए ग्रामीण परेशान है। गांव में दो कुआं है। वह भी सूखने की स्थिति में आ चुका है। दो सरकारी चापाकल है। लेकिन वह भी वर्षों से खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में डीप बोरिंग है। लेकिन वह...