पटना, मई 17 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मई महीने के अंत में एक बार फिर से बिहार दौरै पर आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व नालंदा में अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन की तैयारी कर रहा है। जिसमें राहुल गांधी शामिल होंगे। बीते 5 महीनों में राहुल का ये पांचवां बिहार दौरा होगा। इसके पहले राहुल गांधी जनवरी, फरवरी, अप्रैल और चौथी बार में इस महीने गुरुवार को दरभंगा और पटना आए थे। हालांकि अभी तक प्रदेश कांग्रेस की ओर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले जब राहुल गांधी 15 मई को दरभंगा पहुंचे तो प्रशासन ने उन्हे डॉ आंबेडकर कल्याण छात्रावास जाने से रोक दिया था। जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की तक हुई। फिर...