मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन (बिहार स्टेट) मई दिवस पर एक मई को आम सभा का आयोजन नार्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में करेगा। इसमें यूनियन से जुड़े प्रदेश भर के पांच अंचलों के बैंककर्मी जुटेंगे। आम सभा में मई दिवस की ऐतिहासिकता की जानकारी के साथ यूनियन के एजेंडे से सदस्यों को अवगत कराया जाएगा। यूनियन के सचिव पंकज कुमार ठाकुर ने मंगलवार बताया कि मई दिवस का इतिहास अधिकारों की प्राप्ति के लिए श्रमिक वर्ग के संघर्ष से जुड़ा है। हाल में श्रमिकों के अधिकारों को कई माध्यमों से चुनौती दी जा रही है। ऐसे में इस दिवस की प्रासंगिकता और बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...