अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अभी प्रायोगिक के तौर पर संचालित स्पेशल वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी के संचालन की अवधि छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है। हाल ही में गोसाईगंज में ठहराव घोषित इस ट्रेन के जल्द स्थाई होने की उम्मीद है। छह माह पहले जून माह में इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था। अब रेलवे की ओर से इसका टाइम बढ़ाया गया। 04217 अप और 04218 डाउन वाराणसी जंक्शन लखनऊ जंक्शन वाराणसी जंक्शन इंटरसिटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का टाइम छह महीने बढ़ने से संचालन 31 मई तक होगा। इस ट्रेन का स्टॉपेज बाबतपुर, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, अकबरपुर जंक्शन, गोशाईगंज, अयोध्या धाम जंक्शन, रुदौली, दरियाबाद और बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर होता है। उधर कोहरे के चलते वाराणसी गोंडा बहराइच इंटरसिटी का संचालन रोक दिए जाने...