कन्नौज, मई 8 -- कन्नौज। मई के माह में गर्मी का सितम झेलने को तैयार हो जाएं। जिले के लोगों को गर्मी के सितम तल्ख तेवरों का सामना करना पड़ेगा। पिछले कई दिनों से आसमान में छाए बादल और हुई छिटपुट बारिश से लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली। अब तापमान जोर पकड़ेगा और ४५ डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। मौसम विभाग ने इसका एलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया है। दस मई से बीस मई के बीच चटक धूप लोगों को परेशान करेगी। पिछले करीब तीन दिनों से आसमान में छाए बादल से लोगों को काफी राहत रही। गुरुवार से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। सुबह करीब नौ बजे से निकली चटक धूप ने लोगों को परेशान किया। दुपहिया वाहनों से निकले लोगों के धूप की वजह से हलक सूखने लगे। लोगों ने धूप से बचाव के छांव खोजी और कुछ देर रुकने के बाद दोबारा अपने गन्तव...