नई दिल्ली, मई 26 -- उत्तराखंड में मई महीने में हुई बारिश ने इस बार बिजली संकट से बड़ी राहत दी है। बीच बीच में हो रही बारिश से इस बार मई महीने में बिजली की अधिकतम मांग अभी तक 56.67 मिलियन यूनिट पहुंची है। जबकि पिछले साल अभी तक 60.09 मिलियन यूनिट पहुंच गई थी। गर्मियों में बिजली संकट के लिहाज से अभी तक की स्थिति सामान्य बनी हुई है। इस बार मई महीने में रुक रुक कई बार बारिश हो चुकी है। इसका सबसे अधिक असर बिजली की डिमांड पर पड़ा है। बारिश होने से इस बार बिजली की डिमांड पिछले साल के मुकाबले कम है। बिजली की डिमांड कम रहने से बिजली की संकट की स्थिति इस बार नहीं हो पाई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले बहुत अधिक बिजली कटौती नहीं की गई है। सामान्य आवासीय क्षेत्र तो दूर इस बार फर्नेश समेत अन्य उद्योगों में भी बहुत अधिक बिजली कटौती नहीं हो रही है। पिछले...