देहरादून, मई 5 -- उत्तराखंड में मई महीने की बारिश से आसमान से जमकर आफत बरसी है। मसूरी के कैंपटी फॉल उफान पर आ गया था, जबकि बरसात के बाद नदियां भी उफना गईं थीं। देहरादून और मसूरी में रविवार को तेज बारिश आफत लेकर आई। कैंपटी फॉल और सौंग नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी अनहोनी की सूचना नहीं है। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। देहरादून-मसूरी रोड पर मलबा आने से ट्रैफिक भी बाधित रहा। मसूरी के निकट कैंपटी में झरने का भयावह मंजर देखकर लोग घबरा गए। पानी के साथ मलबा और पत्थर कुछ दुकानों में घुस गए। हालांकि पर्यटक और दुकानदार समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे। मालदेवता में सौंग नदी के उफान से मजदूरों की झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम...