देवरिया, सितम्बर 15 -- मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बुआ के लड़के के साथ उसके घर जा रहे युवक के साथ रंजिश में समुदाय विशेष के लोगों ने हैवानियत की हद पार कर दी। पहले राड से पिटाई की और घसीटते हुए ले जाकर पेड़ में बांध दिया और फिर बेरहमी से पिटाई की। घटना की जानकारी मिलने के बाद मईल पुलिस सख्त हो गई और छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। मईल थाना क्षेत्र के मईल गांव के रहने वाला राहुल कुमार अपने बुआ के लड़के संदीप के साथ उसके घर बाराडीह जाने के लिए देर शाम बाइक से निकला। अभी यह माड़ोपार सरकारी ट्यूबवेल के समीप पहुंचे थे कि माड़ोपार गांव का रहने वाला मासूम रजा ने राहुल को पकड़ लिया और पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद उसका पिता महफूज आलम भी आ गया और दो...