देवरिया, नवम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। मईल थाना क्षेत्र के सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर इटहुरा हजाम मोड़ के समीप रविवार की भोर में गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर पशु तस्कर ने फायर झोंक दिया। बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम पर हमला करने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पशु तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लार थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरईचा निवासी राजेश यादव उर्फ पुलपुल यादव के विरुद्ध मईल थाने में पशु तस्करी का केस दर्ज था। भोर में पुलिस को मुखबिर की तरफ से सूचना मिली कि पशु तस्कर राजेश यादव सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर इटहुरा हजाम मोड़ के पास खड़ा है, उसके साथी कुछ ही देर में आने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची, पुलिस टीम जैसे ही उसे गिरफ्तार कर...