घाटशिला, मई 23 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आसना पंचायत के रावताड़ा गांव की झाड़बेड़ा टोला की दर्जनों ग्रामीण महिलाएं शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर 25 किलोमीटर दूर से घाटशिला प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं। उन्होंने झारखंड सरकार की मईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि लंबे समय से नहीं मिलने की शिकायत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि प्रारंभ में योजना की राशि दो बार प्राप्त हुई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक किसी प्रकार की राशि उनके एकाउंट में नही आई है। महिलाओ ने कहा कि वर्तमान में जो सूची बनी है, उसमें उनके नाम शामिल नहीं हैं। इसको लेकर महिलाओं ने नाराजगी जताई और नाम जोड़ने की मांग की। महिलाओं ने कांग्रेस प्रखंड कमिटी घाटशिला के कार्यकारी अध्यक्ष बुढान मुर्मू नेतृत्व में बीडीओ की अनुपस्थिति में कार्यालय के प्रधान सह...