घाटशिला, जुलाई 17 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड में गोगलो हरिनडुंगरी, पावड़ा नरसिंहगढ़, जोगी- सोल तथा रोमासूली की महिलाएं अपने-अपने खाते में झारखंड सरकार की चुनावी घोषणा के समय घोषित योजना मईया सम्मान निधि के नहीं प्राप्त होने के कारण प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को पहुंची थी। अपनी अपनी सहिया और सेविका के बुलाने पर प्रखंड कार्यालय पहुंची थी ।कार्यालय पहुंचने पर किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया । प्रखंड कार्यालय में वरिय पदाधिकारी कार्यालय के काम से बाहर थे । कर्मचारियों द्वारा इन्हें बताया गया जिन भी लाभुक के बैंक खातों का भौतिक सत्यापन 7 मार्च 2025 तक पूरा हो चुका है, उनके खाते में ही वर्तमान में पैसे आ रहे हैं। जिला मुख्यालय द्वारा धालभूमगढ़ कार्यालय को 3043 लाभुकों के बैंक खातों का भौतिक सत्यापन की लिस्ट जारी की गई थी। जिनका भौतिक सत्यापन...