गिरडीह, मार्च 20 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें मईया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाएं कभी प्रखंड कार्यालय स्थित सामाजिक सुरक्षा विभाग का कार्यालय , बैंक , सीएसपी , आधार कार्ड सेंटर का चक्कर लगा रही है । महिलाओं की अधिक भीड़ पहुंचने के कारण गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने समाजिक सुरक्षा कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर नारायण दास , मनोज कुमार और उर्दू टंकक इरफान आलम को नियुक्त किया गया है । तीनों कर्मी महिलाओं को मईया सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं । बुधवार को गांडेय प्रखंड स्थित सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में गांडेय , दासडीह , बुधुडीह , गजकुंडा , सहित विभिन्न पंचायतों की सैकड़ों महिलाएं पहुंची हुई थी । जांच के क्रम में पता चला कि कई ...