चतरा, अप्रैल 18 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार द्वारा संचालित मईयां सम्मान योजना पोर्टल पर इन दिनों काम नहीं हो पा रहा है। इसके कारण लोग परेशान हैं। प्रखंड के सैकड़ों ऐसे लाभुक है, जिन्हे इस योजना की राशि खाते में अबतक नहीं आई है। अगर आया भी तो एक दो किस्त आ कर बंद हो गया। कुछ ऐसे महिला भी है, जिनका अबतक ऑनलाइन नहीं हो पाया है। इन सब महिला प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगातार लगा रही है। लेकिन पोर्टल में काम नहीं हो पाने के कारण लाभुकों का किसी प्रकार का काम नहीं हो पा रहा है। कई महिला इसको लेकर परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...